चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि

चंदनी पब्लिक स्कूल के संस्थापक की मनी आठवी पुण्यतिथि,

ग़ाज़ीपुर।सुरतापु:चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के संस्थापक कैप्टन स्वo केदारनाथ राय की आठवी  पुण्यतिथि स्कूल परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गयी।इस अवसर पर कैप्टन स्वo  केदारनाथ राय को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर  डाo विनोद कुमार राय ने संबोधित करते हुए  कहा  कि युद्ध का कुशल जानकार होने के साथ-साथ वह एक सच्चा और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। कैप्टन साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोग को शिक्षा का लाभ मिले। और उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारे।

विद्यालय के प्रबधंक दयाशंकर राय  ने कहा कि वे अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक कॉपी, कलम और किताब के साथ अपने ईमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबका दिल जीते।वे हमेशा समाजसेवा और शिक्षा महत्वों को बताते हुए उसे जीवन में उतारने की सीख देते रहे। इस मौके पर स्वo केदारनाथ राय की  स्मृति में  पौधारोपण  किया गया।ग़ाज़ीपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर असहायों को कराया भोजन।
इसके  पूर्व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने श्री केदारनाथ  राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।इस मौके निदेशक नवीन कुमार राय, विजयशंकर राय,  प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय,पवन पांडेय, दिवाकर राय, कुंदन राय, लक्ष्मण राय, भानु राय, अंकुर राय, कामेश्वर तिवारी,
माधव सरकार, आशुतोष राय, दीपमाला सरकार, झुल्लन यादव, अनुभव शर्मा, राजेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

© Paini Najar by Awanish. All rights reserved.