भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने गत 3 मई थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगाने के आरोपी चन्दन को थाना क्षेत्र के बदौली चट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चन्दन पुत्र प़भुनाथ गा़म तारपोख थाना- बेलाघाट, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि थाने के एस आई अश्विनी प़ताप सिंह अपने हमराही आकाश सिंह के साथ सांदिग्ध ब्यक्तियों एवं वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच बदौली चट्टी के समीप एक सांदिग्ध युवक को रोककर पुछताछ की तो पता चला कि वह थाने का वांछित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 3 मई को पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थानाक्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला पंजीकृत कराया था। किशोरी की बरामदगी के बाद जांच के दौरान गिरफ्तार युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए धारा 363, 367,376 आदि वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Paini Najar (News portal) by Awanish Kumar Rai (Ghazipur) for covering the latest news and development in the area.