अब मुहम्मदाबाद की पहचान माफिया नही विकास
गाजीपुर।राज्यसभा सदस्य व लोकसभा प्रत्याशी नीरज शेखर ने करइल के गांव में ताबड़तोड़ सभाएं की।मुहम्मदाबाद विधानसभा में स्वर्गीय कृष्णानंद के शहीद स्थल बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ का नमन करते हुए अपनी सभा मे उन्होंने कहा कि इस बार मुहम्मदाबाद विधानसभा का संदेश बदलना चाहिए यहां पर ऐसे लोगो का राजनीति पर प्रभाव रहा है जो नफरत की राजनीति करता रहा है मुहम्मदाबाद का संदेश पूरे बलिया में जाता है आगे मुहम्मदाबाद की माफिया नही औद्योगिक कॉरिडोर पूर्वांचल एक्सप्रेस,ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस व विश्व स्तर की मंडी से होगी।आज मोदी जी की सरकार में आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना और गरीबो के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं चल रही है।आज पूरे देश मे देश का महत्व बढ़ा है।प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत विकसित देश बने।आज इस क्षेत्र के किसानों की सब्जियां विदेशो में पहुंच रही है।आज सरकार जातीय गणना कराकर अपने भाईयों को लड़वाना चाहती है।नीरज शेखर ने गोंड़उर बलियारिया,सियाड़ी,जगदीशपुर,कनुआन,लोहारपुर,सजना,मिर्जापुर और तरांव गाव में जनसभाएं की।इस अवसर पर वीरेंद्र राय,पीयूष राय,विधानसभा संयोजक श्यामराज तिवारी,मीडिया प्रभारी प्रमोद राय,मनोज राय,सरयू यादव,विनोद राय,अश्वनी राय आदि मौजूद रहे।सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष भँवरकोल शशांक शेखर राय ने किया।